आज समय मे लगभग हर
किसी के पास एक या एक से अधिक ईमेल और मोबाइल नंबर होता है, और आवस्यक्ता पड़ने पर हम इनमे से
किसी एक ही ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करते है।
जिसके कारण कुछ
समय बाद हम भूल जाते है, की उस फॉर्म या दस्तावेज़ को भरते समय
हमने कौनसा ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग किया था।
अगर आप जानना चाहते
है, की हमारे आधार कार्ड मे कौनसा ईमेल और मोबाइल नंबर पंजीकृत है, तो आप दिये गए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ सकते है।
नोट: अगर आपके पास एक या एक से ईमेल और मोबाइल नंबर है, तो सबको को बारी-बारी से चेक करे।
आधार मे पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर का सत्यापन करे।
Step 1: सबसे
पहले आधार की मुख्य वेबसाइट “https://uidai.gov.in/ > My Aadhaar > Aadhaar
Services > Verify Email/Mobile Number” पर
क्लिक करे।
Step 2:
➤ Contact Details मे “Email or Mobile Number” मे
से किसी एक को भरे।
नोट: अगर आप “Email or Mobile Number” मे से जिसका सत्यापन (Verification) करना चाहते है उसे भरे।
➤ “Captcha Verification” को भरकर “Send OTP” पर क्लिक करे।
आधार कार्ड मे आपका
जो भी ईमेल और मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा, तो आपको वेबसाइट के ऊपर की साइड मे UIDAI के तरफ से “The mobile you
have entered already verified with our records.” लिखा हुआ दिखाया जाएगा।
जिसको पढ़कर आप समझ
सकते है, की आधार कार्ड मे
हमारा ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज़ है या नहीं।
Post a Comment