जब हम आधार कार्ड के लिए आवेदन (Apply) या बाद मे नाम, जन्म-तिथि, पता इत्यादि मे कोई संशोधन (Correction) कराते है, तो इन सभी स्थिति (Case) मे हमे Aadhaar
Status Check करने की जरूरत पड़ती है।
जिससे हमे पता चल जाता
है की आधार कार्ड सफलता पूर्वक आवेदन या संशोधन हो गया है या नहीं।
Aadhaar Status Check करने लिए क्या चाहिये?
Aadhaar Status Check करने के लिए हमे 28-digit (अक्षर) का Enrolment Number,
मतलब 14-digit Enrolment ID (EID) और 14-digit का Date and Time एक साथ चाहिये होता है।
Enrolment Number आपको Aadhaar Registration Slip (पर्ची) से मिल जाएगा, या इसे UIDAI (Unique Identification
Authority of India) के मुख्य वेबसाइट से भी
प्राप्त कर सकते है।
ऑनलाइन Aadhaar
Status Check करने के लिए दिये गए सभी पॉइंट को
फॉलो करे।
Aadhaar Status Check करे।
Step 1: सबसे
पहले आधार की मुख्य वेबसाइट “https://uidai.gov.in/ > My Aadhaar > Get
Aadhaar > Check Aadhaar Status” पर क्लिक करे।
Step 2: अपना
“Enrolment ID (EID) और Date and Time” भरे।
Step 3: “Captcha
Verification” को भरकर “Check Status” पर क्लिक
करे।
Step 4: अगर
आपके आधार को सफलतापूर्वक आवेदन या संशोधन कर दिया गया होगा,
तो UIDAI के तरफ से आपको Congratulation! किया जाएगा, उसके बाद Aadhaar Card Download कर सकते है।
Post a Comment