आधार कार्ड को कही
पर जैसे बैंकिंग या किसी भी आवश्यक दस्तावेजो मे उपयोग (Use) करने से पहले हमे अपने Aadhaar Number का सत्यापन (Verification) करना बहुत ही जरूरी होता है।
आधार नंबर का सत्यापन करने से हमे पता चल जाता है, की हमारा Aadhaar Card Number UIDAI (Unique Identification Authority of India ) द्वारा मान्य (Valid) है या नहीं।
जिसको हम आधार की मुख्य वेबसाइट पर जाकर बहुत ही
आसानी से चेक कर सकते है या Aadhaar Number
Verify करने के लिए दिये गए सभी पॉइंट
फॉलो करे।
Aadhaar Number का सत्यापन करे।
Step 1: सबसे
पहले आधार की मुख्य वेबसाइट “https://uidai.gov.in > My Aadhaar >
Aadhaar Services > Verify an Aadhaar Number” पर क्लिक करे।
Step 2: आधार
सत्यापन का एक फॉर्म खुलेगा जिसमे अपना “12 digit Aadhaar number (UID) और Captcha Verification” को भरकर “Proceed
to Verify” पर क्लिक करे।
अगर आपका आधार नंबर
वेरिफ़ाई होगा, तो आपको “Aadhaar
Verification Completed!” का विवरण (Details) दिखाई देने लगेगा, जैसे आपका उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल नंबर।
नोट: आपका मोबाइल नंबर अंतिम के 3 अक्षर ही दिखाई देगा और बाकी के 7 अक्षर UIDAI के द्वारा गोपनीय किया गया है।
Post a Comment