Aadhaar Biometrics क्या है, Aadhaar
Biometrics को लॉक/अनलाँक कैसे करे इस
आर्टिक्ल के मधायम से जानेगे।
Aadhaar Biometrics क्या है?
आप अपना आधार
कार्ड बनवाते समय जरूर देखा होगा, की वहाँ पर आधार कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन
भरा जाता है और उस दौरान हमारे “हाथ के फिंगर प्रिंट और आँख
की पुतली” को बॉयोमेट्रिक्स उपकरण द्वारा स्कैन किया जाता है, उसी स्कैनर को हम Aadhaar Biometrics कहते है।
Aadhaar Biometrics लॉक/अनलॉक करने से क्या होता है?
➤ Aadhaar Biometrics लॉक: करने के
बाद हम “फिंगर प्रिंट और आँख की पुतली” के द्वारा अपने आधार कार्ड के डेटा मे
प्रवेश (Access) नहीं कर सकते है।
Aadhaar Biometrics लॉक/अनलॉक करने के लिए दिये गए सभी स्टेप को फॉलो करे।
आधार की मुख्य
वेबसाइट से Aadhaar Biometrics Lock करे।
Step 1: Aadhaar
Biometrics को बंद (Locked) करने के लिए सबसे पहले आधार
की मुख्य वेबसाइट “https://resident.uidai.gov.in/ > My Aadhaar > Aadhaar Services > Lock/Unlock Biometrics” पर क्लिक करे।
Step 2: “I Understand
that after biometric lock enable, I will not perform biometric authentication
until I unlock Biometrics.” पर सही का निशान (Check Mark) करके “Lock/Unlock Biometrics” पर क्लिक करे।
Step 3: “LOGIN”
का एक नया पेज खुलेगा जिसमे “12 अक्षर का Aadhaar Number (UID) या 16 अक्षर का Virtual ID (VID)” को भरे।
Step 4: उसके
बाद “Captcha Verification” को भरकर “Send OTP” पर क्लिक करे।
Step 5: आपके
आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 से 8 अक्षर का ओटीपी (One Time Password) UIDAI (Unique Identification Authority of India)
के तरफ से भेजा जाएगा, जिसे ओटीपी बॉक्स मे भरकर “Submit” पर क्लिक करे।
Step 6: Locking
Feature का एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आप “Enable
Locking Feature” पर क्लिक करे।
अब आपको “Your Biometric is locked successfully.” का एक फ्लैश मैसेज दिखाया जाएगा, जिसको आप पढ़कर समझ
सकते है की हमारा आधार बॉयोमेट्रिक्स सफलतापूर्वक लॉक हो गया है।
आधार की मुख्य
वेबसाइट से Aadhaar Biometrics Unlock करे।
Aadhaar Biometrics को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले ऊपर के केवल स्टेप 1-5 तक फॉलो करे।
उसके बाद Locking Feature का एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेगा “Unlock Biometric” और
“Disable Locking Feature” का अब आप कन्फ्युज हो गए होंगे की
किस वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, तो आप इन दोनों ऑप्शन के बारे
मे नीचे पढ़ कर अपने अनुसार चुन (Select) सकते है।
Unlock Biometric का मतलब है।
“Unlock Biometric” वाले ऑप्शन पर क्लिक करने से आपका Aadhaar Biometrics केवल 10 मिनट के लिए अनलॉक होगा, उसके बाद दुबारा
अपने आप फिर से Aadhaar Biometrics Lock हो जाएगा।
Disable Locking Feature का मतलब है।
अगर आप अपने Aadhaar Biometrics को हमेशा (Permanently) के लिए फिर से अनलॉक करना चाहते है, तो “Disable
Locking Feature” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
मैसेज (SMS) द्वारा Aadhaar
Biometrics Lock/Unlock कैसे करे?
आधार मे पंजीकृत
मोबाइल नंबर से हम मैसेज भेज कर Aadhaar Biometrics Lock/Unlock कर सकते है, इसके लिए
भी हमे Aadhaar Number का अंतिम (Last)
4 अक्षर या Virtual ID का अंतिम 6 अक्षर की जरूरत पड़ती है।
मैसेज (SMS) द्वारा आधार नंबर या वर्चुअलआईडी से Aadhaar Biometrics Lock/Unlock करने
के लिए आपको अपने आधार मे पंजीकृत मोबाइल नंबर से 2 मैसेज (SMS) भेजना होगा।
आधार नंबर या
वर्चुअल आईडी से Aadhaar Biometrics Lock करे।
आधार नंबर से लॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे पहले
OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
ENABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
वर्चुअल आईडी से लॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे
पहले OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Virtual ID last 6-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
ENABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID last 6-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
ENABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID last 6-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
आधार नंबर या वर्चुअल आईडी से Aadhaar Biometrics स्थायी रूप से (Permanently) Unlock करे।
आधार नंबर से अनलॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे
पहले OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits, (Send to 1947)
GETOTP<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
DISABLEBIOLOCK<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
वर्चुअल आईडी से अनलॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे
पहले OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Virtual ID last 6-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
DISABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID last 6-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
DISABLEBIOLOCK<SPACE>Virtual ID last 6-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
आधार नंबर या
वर्चुअल आईडी से Aadhaar Biometrics कुछ समय के लिये (Temporarily) Unlock करे।
आधार नंबर से अनलॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे
पहले OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Aadhaar-Number-last-4-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
UNLOCKBIO<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
UNLOCKBIO<SPACE>Aadhaar Number last 4-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
वर्चुअल आईडी से अनलॉक करने के लिए-
मैसेज 1: सबसे
पहले OTP पाने के लिए इस
मैसेज को भेजें।
GETOTP<SPACE>Virtual ID last 6-digits, (Send to 1947)
GETOTP<SPACE>Virtual ID last 6-digits, (Send to 1947)
मैसेज 2: OTP मिल जाने पर इस मैसेज को भेजें।
UNLOCKBIO<SPACE>Virtual ID last 6-digits<SPACE>OTP 6-digits, (Send to 1947)
nice information. this is helpful for us.
ReplyDeleteGk in Hindi
Post a Comment